इंग्लैंड के खिलाफ कराची में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) के शतक लगाते ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ट्रोल होने लगे। दरअसल आकिब जावेद ने कुछ दिनों पहले ही बाबर आजम की काफी आलोचना की थी और उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे। आकिब जावेद ने कहा था कि जब वो पीएसएल खेलते हैं तो उनकी टीम 180 से ज्यादा का स्कोर होने पर बाबर आजम को कभी आउट करने का प्रयास ही नहीं करती थी। इसकी वजह ये थी कि बाबर आजम कम स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हैं और इससे हमारी टीम को ही फायदा होता था।
हालांकि बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने तीन गेंद शेष रहते ही बिना कोई विकेट गंवाए 203 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने जमकर बैटिंग करते हुए तूफानी अंदाज में रन बनाए। बाबर आज़म इस बार अपनी फॉर्म हासिल करने में सफल रहे। बाबर ने 66 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों से नाबाद 110 रन बनाए। रिज़वान ने 51 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए। इस तरह पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए टी20 अंतर्राष्ट्रीय की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
बाबर आजम के इस शतक के बाद ट्विटर पर आकिब जावेद का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?
बाबर आजम के शतक पर आकिब जावेद का उड़ा मजाक
आकिब जावेद की बोलती बंद करने वाला कौन है ?
बाबर आजम की आलोचना करने के लिए आकिब जावेद का धन्यवाद
बाबर आजम का ये कवर ड्राइव आकिब जावेद के पूरे करियर से बेहतर है।
बाबर आजम की पारी को देखते हुए आकिब जावेद