Babar Azam Lost his Phone: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पिछले काफी समय से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में व्यस्त है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने से पहले से पाकिस्तान की टीम अपने घर पर त्रिकोणीय सीरीज खेलने वाली है, जिसमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी शामिल होगी। इस सीरीज के आगाज से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने अपनी एक कीमती चीज खो दी है। दरअसल, बाबर का मोबाइल फोन गुम हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है।
गुरुवार को बाबर आजम ने अपने फोन के गुम होने की जानकरी फैंस को दी। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज बाबर ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरा फोन खो गया है और मैंने सारे कॉन्टैक्ट खो दिए हैं। जैसे ही मैं (फोन) ढूंढ़ लूंगा, सबसे संपर्क करूंगा।'
हालांकि, बाबर इस ट्वीट की वजह से अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। ज्यादातर फैंस उनकी खराब फॉर्म का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।
आइए कुछ रिएक्शंस पर नजर डाले
(उसको फॉर्म बोलते हैं फोन नहीं।)
(मजबूत रहो, कप्तान। यह भी बीत जाएगा।)
(आपने अपना फॉर्म भी खो दिया है।)
क्रिकेट की बात करें, तो पाकिस्तान टीम के लिए आगामी त्रिकोणीय सीरीज काफी अहम होने वाली है। इस सीरीज के जरिए पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी करेगी। हालांकि, इस दौरान दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से उसे कड़ी टक्कर मिलेगी। पाकिस्तान ये सीरीज अपने घर पर खेलने वाली है, ऐसे में उसके ऊपर काफी ज्यादा दबाव होगा।
वहीं, इस सीरीज के समापन के बाद पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक्शन में दिखेगी। पाकिस्तान अपना पहला मैच 19 फरवरी को न्यूजीलैंड से खेलेगा। इस मेगा इवेंट में मोहम्मद रिजवान के ऊपर टाइटल बचाने की जिम्मेदारी होगी। 2017 में पाकिस्तान ने सरफराज अहमद की कप्तानी में जबरदस्त प्रदर्शन करते फाइनल में टीम इंडिया को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा,, फखर जमां, बाबर आजम, सऊद शकील, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ, नसीम शाह, अबरार अहमद, मोहम्मद हसनैन