'जलील होने के लिए ही जन्म लिया है,' वेस्टइंडीज से हार के बाद पाकिस्तान का उड़ा मजाक; फैंस ने जमकर किया ट्रोल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit_X/@TheRealPCB, X/@Micheal05285071, X/@uroojjawed12)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit: X/@TheRealPCB, X/@Micheal05285071, X/@uroojjawed12)

Social media reactions on Pakistan's Defeat: पाकिस्तान क्रिकेट टीम सोमवार को अपने ही घर में शर्मसार हो गई। वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे कमजोर और दोयम दर्जे की टेस्ट टीम मानी जाने वाली वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक अंदाज में मात देकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की।

मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज ने जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन मेजबान टीम दूसरी पारी में विंडीज के गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हो गई और पूरी टीम मैच के तीसरे ही दिन 133 रन के स्कोर पर सिमट गई और इस मैच को वेस्टइंडीज ने 120 रनों के अंतर से जीत कर इतिहास रच दिया।

सोशल मीडिया पर उड़ा पाकिस्तान का मजाक

वेस्टइंडीज से दूसरे टेस्ट मैच में हुई करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खूब मजे लिए। चलिए आपको दिखाते हैं पाकिस्तान की हार पर सोशल मीडिया पर किस तरह के रिएक्शन आए।

(पाकिस्तानी फैंस- मैंने तो लगता है कि जलील होने के लिए ही जन्म लिया है।)

(पाकिस्तान को अपने ही होम ग्राउंड पर वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है।)

(शर्म करो शर्म)

(पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे निचले पायदान पर रहा। अच्छी बात यह है कि आईसीसी ने कोई रेलेगेशन सिस्टम नहीं बनाया है। कम से कम अगर विकेट सही होते तो पाकिस्तान वेस्टइंडीज से इस तरह नहीं हारता।)

(बाबर आजम के पदार्पण के बाद से टेस्ट मैचों में पाकिस्तान

2016, 2019 और 2024 में ऑस्ट्रेलिया में वाइटवॉश

2019 और 2025 में दक्षिण अफ्रीका में वाइटवॉश

होम ग्राउंड पर इंग्लैंड से वाइटवॉश

पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी

34 साल बाद घर पर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट हारी)

(चलो पाकिस्तान पर हंसते हैं। पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी खत्म हो चुकी है और स्पिनिंग ट्रैक पर स्पिनरों पर निर्भर रहना उल्टा पड़ गया। कम रैंक वाली टीम से हारना। चलो एक बार फिर पाकिस्तान और वहां मौजूद सभी अनपढ़ मूर्खों पर हंसते हैं)

("टूटा है मुल्तान का घमंड" वेस्टइंडीज के लिए 35 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। 1990 के बाद पहली बार पाकिस्तान को होम ग्राउंड पर वेस्टइंडीज से टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा)

(आज से 10-15 साल बाद, कोई इस तस्वीर को बिना किसी कैप्शन के पोस्ट करेगा, और कुछ बच्चे कमेंट करेंगे, मुझे मत बताना कि पाकिस्तान यह मैच भी हार गया।– हां)

(नीचे से टॉपर)

(लेकिन सर ऑस्ट्रेलियाई माइंडसेट के एग्रेसिव कैप्टन सर शान पोंटिंग।)

(शादी उनकी हुई, हनीमून वेस्टइंडीज मना रहा है)

(ट्रक ड्राइवर को अपनी ही दवा का स्वाद चखना पड़ा। पड़ोसी सोमवार तो बिगड़ गया)

(आज की दुनिया में वेस्टइंडीज से घर में टेस्ट कौन हारता है)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications