Social Media Reactions on Glenn Phillips Batting: मौजूदा समय में पाकिस्तान में वनडे फॉर्मेट में ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने है। मैच की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 330 रन बनाए हैं। इसमें सबसे बड़ा योगदान ग्लेन फिलिप्स का रहा। उन्होंने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका।
पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज विल यंग सिर्फ 4 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद रचिन रविंद्र भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। लेकिन केन विलियमसन (58) और डैरिल मिचेल (81) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े। लेकिन 134 के स्कोर पर इन दोनों सेट बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद, कीवी टीम एक बार मुश्किल में दिखी।
6 नंबर पर ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने क्रीज पर आते ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। फिलिप्स ने 74 गेंदों पर 106* रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। फिलिप्स की पारी को लेकर पाकिस्तानी गेंदबाज अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(पाकिस्तान के पोलियो वाले गेंदबाजों के लिए शानदार उद्घाटन समारोह।)
(शाहीन शाह अफरीदी के लिए दुख की बात है कि वो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उद्घाटन मैच में वह सिर्फ 12 रन से अपने शतक से चूक गए।)
(ग्लेन फिलिप्स ने शानदार पारी खेली, लेकिन शाहीन के लिए बुरा लग रहा है, वह अपने शतक से चूक गए।)
(ग्लेन फिलिप्स ने सौ रन बनाकर गद्दाफी स्टेडियम का रिबन सफलतापूर्वक काटा।)
बता दें कि 28 वर्षीय बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स का वनडे करियर में ये पहला शतक है। इससे पहले उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए थे। फिलिप्स की इस पारी की मदद से न्यूजीलैंड टीम इस मैच में अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। मोहम्मद रिजवान की टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए 331 रन बनाने होंगे, जो कि उसके लिए आसान नहीं होगा।