Fans Troll Smirit Mandhana for Poor Form: भारत की महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए लगातार दूसरे वनडे में परफॉर्म करने में नाकाम साबित हुईं। बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना सिर्फ 9 रन ही बना सकीं। किम गार्थ ने उनका विकेट झटका। पहले मैच में मंधाना सिर्फ 8 रन बना पाईं थी, उस मैच को ऑस्ट्रेलिया पांच विकेट से जीतने में सफल रही थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने से पहले वह लगातार दो मैचों में फ्लॉप रही थीं। दबाव वाले मैचों में मंधाना को इस तरह से फेल होता देखकर भारतीय फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं, वे भारत की उप-कप्तान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
स्मृति मंधाना के फ्लॉप शो को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(दबाव वाले मैच में स्मृति मंधाना गली लेवल की खिलाड़ी से भी कम परफॉर्म करती हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग अब इस बकवास प्रदर्शन को देखकर उनका बचाव नहीं करेंगे।)
(स्मृति मंधाना को कभी बड़े मैचों में प्रदर्शन करते नहीं देखा, वह ओवररेटेड खिलाड़ी हैं।)
(स्मृति मंधाना का खराब फॉर्म जारी, आज फिर कम स्कोर।)
(स्मृति मंधाना आकाश चोपड़ा की तरह खेलती हैं लेकिन उनका रवैया विराट कोहली जैसा है। वह कितनी असफल खिलाड़ी हैं।)
(स्मृति मंधाना को ब्रेक लेने की जरूरत है, वह काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला लिया, जो कि उसके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉर्जिया वोल (101) और एलिस पेरी (105) ने कमाल की बल्लेबाजी की और शतक जड़े। इनकी पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 371 रन बनाए। ये भारतीय टीम के खिलाफ वनडे में बना सबसे बड़ा टोटल रहा।
टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की प्लेयर्स उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऋचा घोष (54) के अलावा और कोई भी अर्धशतक नहीं लगा पाया। पूरी टीम 44.5 ओवरों में 249 रन पर ढेर हो गई। मेजबानों ने 122 रन से जीत हासिल की। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।