IND-W vs AUS-W: भारतीय क्रिकेट के लिए रविवार (8 दिसंबर) का दिन कुछ खास नहीं रहा और ऑस्ट्रेलिया में दोहरा झटका लगा है। एकतरफ पुरुष क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से गंवा दिया, वहीं अब महिला टीम को दूसरे वनडे में 122 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज के पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था। ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 371/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में 44.5 ओवर में टीम इंडिया 249 रन बनाकर ढेर हो गई।
भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से नहीं आई बड़ी पारी
ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 372 रन के लक्ष्य को पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। ओपनर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर निराश किया और 9 रन बनाकर किम गार्थ का शिकार बनीं। हरलीन देओल भी 12 रन बनाकर चलती बनीं। ऋचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अच्छी साझेदारी की तथा स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। ऋचा अर्धशतक जड़ने में सफल रहीं और उन्होंने 72 गेंदों में 54 रन बनाए। हरमनप्रीत बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहीं और 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। जेमिमा रोड्रिग्स भी अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाईं और वह भी 43 रन बनाकर चलती बनीं। आखिरी में डेब्यूटांट मिन्नू मणि ने संघर्ष किया और नाबाद 48 रन बनाए। उनका प्रयास सफल नहीं हुआ और भारत को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने सर्वाधिक चार विकेट झटके।
भारत की मेंस टीम का भी एडिलेड में हाल हुआ बेहाल
इससे पहले एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन ही भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत की दूसरी पारी के शेष विकेटों को लेने में देरी नहीं की और सिर्फ 175 रन पर ढेर कर दिया। इसी वजह से उन्हें सिर्फ 19 रन का टारगेट मिला, जिसे आसानी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने हासिल कर लिया। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने जवाब में 337 रन का स्कोर खड़ा किया था। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होना है।