Fans Trolled Indian Team After Defeat Against Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। पहले टेस्ट को 295 रन से जीतने के बाद टीम इंडिया को एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेटों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखा है।
इस मुकाबले में टीम इंडिया शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले खेलते हुए भारतीय टीम 180 रन पर ढेर हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी की और 337 रन बनाए और 157 रन की लीड हासिल की।
इसके बाद दूसरी पारी में मेन इन ब्लू 175 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 19 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। भारतीय खिलाड़ियों के शर्मनाक प्रदर्शन से फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।
एडिलेड टेस्ट में हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर बने मजेदार मीम्स पर एक नजर
(भारतीय टीम के फैंस अभी:)
(टेस्ट कप्तानी उतनी आसान नहीं है, जितना कप्तान विराट कोहली ने दिखाया।)
(रोहित भाई देश लौट आओ और हो सके तो विराट कोहली को वहीं से लंदन भेज दो।)
टीम के स्टार खिलाड़ियों का बल्ला रहा शांत इस मैच में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा जैसे सभी प्रमुख बल्लेबाजों का बल्ला शांत रहा। जायसवाल पहली पारी में डक पर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 24 रन बनाए। राहुल दोनों पारियों में 44 रन बना पाए।
पर्थ टेस्ट मिस करने वाले शुभमन गिल को दोनों पारियों में अच्छा स्टार्ट जरूर मिला, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। किंग कोहली के बल्ले से 18 रन निकले। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद इस सीरीज में भी हिटमैन का फ्लॉप शो जारी रहा और वो सिर्फ 9 रन का योगदान दे पाए। धाकड़ बल्लेबाज पंत भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसका खामियाजा टीम को हार से भुगतना पड़ा है।