रोहित शर्मा के समर्थन में आए फरहान अख्तर, शेयर किया खास इंस्टा पोस्ट; ट्रोलर्स को लगाई लताड़

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा और फरहान अख्तर की तस्वीर (photo credit: instagram/rohitsharma45,,faroutakhtar)

Farhan Akhtar supports Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पांचवा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा पांचवे मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने खराब फॉर्म के चलते खुद को सीरीज के आखिरी मैच से बाहर कर लिया है। पांचवे और आखिरी मुकाबले के साथ रोहित का नाम खूब चर्चा में है। खराब फॉर्म की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

आज भले ही रोहित शर्मा अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हों लेकिन इस बात को बिल्कुल भी नकारा नहीं जा सकता है कि रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने कई यादगार जीत हासिल की हैं। इसका ताजा उदाहरण टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब है। वहीं अब रोहित के सपोर्ट में बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। रोहित को सपोर्ट करने के साथ-साथ फरहान ने ट्रोलर्स को भी लताड़ लगाई है।

रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने शनिवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा की एक तस्वीर शेयर कर क्रिकेटर के सपोर्ट और उनके सम्मान में अपने मन के भाव को व्यक्त करते हुए कैप्शन पर लिखा कि रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और वर्षों तक उन्होंने टीम की अविश्वसनीय रूप से अच्छी और सफलतापूर्वक कप्तानी की है। बल्ले के साथ उनका कौशल खुद बोलता है और ऐसी अनगिनत पारियां हैं जिनमें उन्होंने हमें दिखाया है कि वह किस स्तर का प्रदर्शन करते हैं।

हां इस बार वह अच्छा नहीं खेल पाए। लेकिन आप मुझे ऐसे क्रिकेटर का नाम बताएं जो खराब दौर से ना गुजरा हो। हमने महानतम बल्लेबाजों और गेंदबाजों को फॉर्म के लिए संघर्ष करते देखा है। कई बार इस बात को सीक्रेट रखा गया है कि क्रिकेटर ब्रेक लें, घरेलू क्रिकेट या नेट्स में अपना फॉर्म खोजें, फिर वापसी करें। आपके लिए किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचना कठिन होगा, खासकर एक कप्तान के बारे में, जिसने स्वेच्छा से ऐसा किया हो। रोहित शर्मा एक ऐसे व्यक्ति है जो फॉर्म हासिल करने से पहले अपनी टीम की जीत की संभावनाओं पर जोर दे रहे हैं और उसकी निस्वार्थता के लिए सराहना किए जाने के बजाय, उन्हें नीचा दिखाया जा रहा है।

ट्रोलर्स को लताड़ लगाते हुए फरहान अख्तर ने कही यह बात

फरहान अख्तर आगे लिखते हैं कि अपने आप से पूछें, अगर कोई व्यक्ति अपनी महिमा से अधिक बड़े उद्देश्य के बारे में सोचता है तो दुनिया इस तरह से प्रतिक्रिया करती है तो कोई दोबारा ऐसा क्यों करेगा? रोहित शर्मा आप सुपरस्टार हैं। आप जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं और मुझे पता है कि आप नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे। लेकिन दुनिया को यह दिखाने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं कि आपने टीम को खुद से पहले रखा है। यह करना कठिन काम है और केवल सबसे मजबूत दिमाग और दिल ही इसे कर सकता है। जल्द ही आप मैदान पर वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications