भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विकेटकीर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रहाणे को फाइटर कहा है। स्पोर्ट्सकीड़ा पर इंद्रानिल बसु के साथ बातचीत में फारुख इंजीनियर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर ये बात कही।
फारुख इंजीनियर ने रहाणे की तारीफ करते हुए कहा "ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने बेहतरीन वापसी की। अजिंक्य रहाणे और पूरी टीम को सलाम है। रहाणे ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने टीम को दिखाया कि अगर मैं कर सकता हूं तो तुम भी कर सकते हो। वो मुंबई के शिवाजी पार्क से निकलकर आए हैं और वो एक फाइटर हैं। मैंने हमेशा रहाणे को एक फाइटर के तौर पर जाना है। भारत के लिए ये एक शानदार जीत है।"
फारुख इंजीनियर ने आगे कहा " हां हम 36 रन पर ऑल आउट हो गए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने परफेक्ट लाइन पर गेंदबाजी की लेकिन वे हमारे बल्लेबाजों की गलती का इंतजार कर रहे थे। हम वही गलती बार-बार दोहराते रहे। हम गेंद के पीछे नहीं आ रहे थे लेकिन जिस मैच में हमने जीत हासिल की उसमें गेंद के पीछे आकर बैटिंग की।"
ये भी पढ़ें: नए साल के मौके पर क्रिकेट जगत ने दी शुमकामनाएं, ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट मैच में लगाया था शानदार शतक
आपको बता दें कि भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन वापसी की और 8 विकेटों से मुकाबला अपने नाम किया। अजिंक्य रहाणे ने भारत की तरफ से बेहतरीन शतक लगाया और इस सीरीज में किसी भी बल्लेबाज का ये पहला शतक है। भारतीय टीम चाहेगी कि बाकी बचे दोनों मुकाबले अपने नाम कर सीरीज भी जीतें।
ये भी पढ़ें: मार्नस लैबुशेन ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया