ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन ने भारतीय टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) ने कहा है कि तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए कंगारू टीम के बल्लेबाजों को भारत पर ज्यादा दबाव बनाना होगा।
भारत के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में अभी तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी फ्लॉप रही है। मार्नस लैबुशेन ने तो रन बनाए हैं लेकिन स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। स्टीव स्मिथ के खिलाफ भारतीय टीम की रणनीति काफी सफल रही है और मार्नस लैबुशेन ने भी इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है।
हमें काफी अनुशासन दिखाना होगा - मार्नस लैबुशेन
उन्होंने कहा "भारतीय टीम ने बेहतरीन प्लानिंग की है। उन्होंने लेग साइड पर फील्ड लगाकर स्टंप पर गेंदबाजी की। इससे आप रन नहीं बना पाते हैं और आपका रन रेट नीचे चला जाता है। क्योंकि जब आप लेग साइड पर शॉट खेलते हैं तो 4 की बजाय एक ही रन मिलता है। हमें काफी अनुशासन दिखाना होगा और भारत के ऊपर और ज्यादा दबाव बनाना होगा।"
ये भी पढ़ें: मैथ्यू वेड के साथ स्लेजिंग को लेकर ऋषभ पंत ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि मार्नस लैबुशेन ने जो बात कही है, वही बात पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने भी कही थी। उन्होंने कहा था "स्टीव स्मिथ अभी तक इस सीरीज में रन नहीं बना पाए हैं और ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है। उनके सीरीज जीतने की उम्मीदों को भी इस वजह से झटका लगा है। भारत ने स्मिथ के खिलाफ बेहतरीन प्लानिंग की है। भारत ने उनके स्टंप को अटैक किया है और सीधी गेंदबाजी करके लेग साइड में फील्ड लगाई है। इससे उनके रन बनाने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं और ये रणनीति काफी कारगर रही है।"
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच जीता था तो भारत ने दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल की टीम का ऐलान, श्रीसंत को किया गया शामिल