टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले 4 टॉप भारतीय गेंदबाज 

Nikky
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

भारतीय टेस्ट टीम अभी साउथ अफ्रीका के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। पहले टेस्ट मैच को भारत ने 203 रन के बड़े अंतर से जीता था और इस मैच में रविन्द्र जडेजा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने मैच में कुल 6 विकेट हासिल किये थे और बल्ले से भी उन्होंने मैच में अच्छा योगदान दिया था।

पहले टेस्ट मैच के दौरान रविन्द्र जडेजा ने 2 विकेट हासिल करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए थे। आज हम बात करने वाले हैं कि सबसे तेज 200 विकेट भारत के लिए किन गेंदबाजों ने हासिल किये हैं।

यह भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूदा दशक में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट कर विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

4. अनिल कुंबले

अनिल कुंबले
अनिल कुंबले

अनिल कुंबले भारतीय टेस्ट टीम पूर्व कप्तान और बहुत ही अच्छे गेंदबाज भी रहे हैं। अनिल कुंबले भारत की तरफ से सबसे तेज 200 विकेट लेने की लिस्ट में चौथे स्थान में आते हैं। कुंबले ने ये कारनामा 47 टेस्ट मैच खेल कर किया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 132 मैचों में 619 विकेट अपने नाम किये हुए हैं। अनिल कुंबले ने अभी तक भारत की तरफ से टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

3. हरभजन सिंह

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

हरभजन सिंह का टेस्ट करियर भी भारत के लिए काफी अच्छा रहा है। 200 विकेट सबसे तेज हासिल करने की रेस में उनका नाम तीसरे स्थान में आता है। हरभजन सिंह ने 200 विकेट पूरे करने के लिए 46 टेस्ट मैच लिए थे। हरभजन सिंह ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच में 417 टेस्ट विकेट अपने नाम किये हुए हैं। उन्होंने अब तक अपने संन्यास का कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

2. रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा वर्तमान समय में भारत के पास एक बहुत ही अच्छे ऑलराउंडर हैं। वह वक्त के साथ बेहतर से और भी बेहतर होते जा रहे हैं। जडेजा ने हाल में ही अपने 200 विकेट पूरे किये हैं। जडेजा ने 200 विकेट लेने का कारनामा मात्र 44 टेस्ट मैच में पूरा किया है और 200 विकेट सबसे तेज पूरा करने की रेस में वह दूसरे स्थान में है। रविंद्र जडेजा तीनों फॉर्मेट में ही भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

1.रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन भी रविंद्र जडेजा की तरह ही भारतीय टेस्ट टीम के एक अच्छे ऑलराउंडर हैं। भारत की तरफ से सबसे तेज 200 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड भी अश्विन के नाम ही है। उन्होंने ये कारनामा मात्र 37 टेस्ट मैच में पूरा किया है। अश्विन अभी तक अपने टेस्ट करियर में 350 विकेट हासिल कर चुके हैं। वह 300 विकेट भी सबसे तेज हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज भी है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma