क्रिकेट के खेल में एक गेंदबाज के लिए किसी बल्लेबाज के विकेट उखाड़ने से बेहतर शायद ही कोई दृश्य होगा। किसी बल्लेबाज को बोल्ड करना विकेट लेने का सबसे साफ तरीका है और यह गेंदबाज की कौशल को दिखाता है। किसी बल्लेबाज को बोल्ड करने के लिए न सिर्फ गेंद को निशाने पर डालना होता है बल्कि बल्लेबाज के बैट और पैड को भी छकाना होता है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बोल्ड करके विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने 495 मैचों में कुल 290 बार बल्लेबाजों को बोल्ड किया है। इसके बाद पाकिस्तान के वसीम अकरम और वक़ार यूनिस तथा अनिल कुंबले का नाम आता है।
यह भी पढ़े: एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रन आउट होने वाले तीन बल्लेबाज
इस दशक में भी कई सारे बेहतरीन गेंदबाजो ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। आइये देखते हैं इस दशक (2010 से अब तक) में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट करके विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज कौन हैं:
नोट: आंकड़े 2010 से लेकर अगस्त 2019 तक हैं
#5 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस सूची में पांचवे स्थान पर काबिज हैं। एंडरसन ने अपने 17 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 362 मैच खेलते हुए कुल 862 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 29 बार पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं और 180 बार बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया है। अगर बात 2010 से अब तक की हो तो एंडरसन ने इस समय में 100 बार बल्लेबाजों के स्टम्प बिखेरे हैं।
#4 ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)
2011 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अब तक कुल 177 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 455 विकेट चटकाए हैं। बोल्ट ने अब तक इन आठ सालों में कुल 13 बार पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं। बोल्ट ने 2011 से अब तक कुल 101 बार बल्लेबाजों के विकेट उखाड़ने का कारनामा किया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।