#) कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड- 36 गेंद)
न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड कोरी एंडरसन के नाम हैं, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में तूफानी शतक लगाया था। क्वींसटाउन में 1 जनवरी 2014 को खेले गए इस मैच में कोरी एंडरसन ने 47 गेंदों में नाबाद रहते हुए 131 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। अपनी पारी में एंडरसन ने 6 चौके और 14 छक्के लगाए।
#) शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान- 37 गेंद)
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 1996 में 37 गेंदों में शतक जड़ते हुए अपनी टीम तरफ से सबसे तेज का शतक बनाया। नारोबी में खेले गए मुकाबले में अफरीदी ने 40 गेंदों में 102 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 11 छक्के भी लगाए।
Edited by मयंक मेहता