सभी टेस्ट टीमों के खिलाड़ियों द्वारा वनडे में लगाए गए सबसे तेज शतक पर एक नज़र

सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी
सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी

#) सनथ जयसूर्या (श्रीलंका- 48 गेंद)

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम की तरफ से 48 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाया था। जयसूर्या ने 2 अप्रैल 1996 को सिंगापुर में खेले गए मुकाबले में 65 गेंदों में 134 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 11 छक्के लगाए।

#) केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड- 50 गेंद)

केविन ओ'ब्रायन की ऐतिहासिक पारी
केविन ओ'ब्रायन की ऐतिहासिक पारी

आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन ने 2011 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में अपनी टीम की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया। बैंगलोर में 2 मार्च 2011 को खेले गए मैच में ओ ब्रायन ने 63 गेंदों में 113 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे। ब्रायन की पारी की बदौलत ही आयरलैंड ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now