#) सनथ जयसूर्या (श्रीलंका- 48 गेंद)
श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम की तरफ से 48 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाया था। जयसूर्या ने 2 अप्रैल 1996 को सिंगापुर में खेले गए मुकाबले में 65 गेंदों में 134 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 11 छक्के लगाए।
#) केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड- 50 गेंद)
आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन ने 2011 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में अपनी टीम की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया। बैंगलोर में 2 मार्च 2011 को खेले गए मैच में ओ ब्रायन ने 63 गेंदों में 113 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे। ब्रायन की पारी की बदौलत ही आयरलैंड ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया था।
Edited by मयंक मेहता