#) ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया- 51 गेंद)
ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों में शतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया। 8 मार्च 2015 को सिडनी में खेले गए मुकाबले में मैक्सवेल ने 53 गेंदों में 102 रनों की तेज पारी खेली। अपनी पारी के दौरान मैक्सवेल ने 10 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
#) विराट कोहली (भारत- 52 गेंद)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में शतक जड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 16 अक्टूबर 2013 को खेले गए मैच में कोहली ने 52 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 100 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान कोहली ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए। इसी पारी की बदौलत भारत ने 360 के लक्ष्य को 39 गेंदों श्रेष रहते हासिल कर लिया।
Edited by मयंक मेहता