#) शाकिब अल हसन (बांग्लादेश- 63 गेंद)
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 63 गेंदों में शतक जड़ते हुए अपनी टीम की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया। 11 अगस्त 2009 को खेले गए मुकाबले में शाकिब अल हसन ने 64 गेंदों में 104 रनों की शतकीय पारी खेली। शाकिब अल हसन ने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए।
#) ब्रैंडन टेलर (जिम्बाब्वे - 71 गेंद)
जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन टेलर ने अपनी टीम की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक लगाया। टेलर ने 2015 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ होबार्ट में खेले गए मुकाबले में 71 गेंदों में शतक लगाया था। अपनी पारी के दौरान टेलर ने 91 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 121 रन बनाए थे। हालांकि अंत में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
#) करीम सादिक (अफगानिस्तान- 72 गेंद)
अफगानिस्तान की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड करीम सादिक के नाम है, जिन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। सदीक ने 31 मार्च 2012 को शारजाह में खेले गए मुकाबले में 74 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान करीम ने 12 चौके और 4 छक्के लगाए।