शोएब अख्तर ने फवाद आलम की शतकीय पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया 

New Zealand v Pakistan - 1st Test: Day 5
New Zealand v Pakistan - 1st Test: Day 5

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ फवाद आलम (Fawad Alam) की शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फवाद आलम के पारी की काफी तारीफ की और कहा कि वो एक जीनियस क्रिकेटर हैं और उन्हें सलाम है।

फवाद आलम ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। पहले वो 76 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। हालांकि टीम को मुश्किल में देखकर वो दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और शानदार शतक लगाया। ये उनका पांचवा टेस्ट शतक है। फवाद आलम 124 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।

आपको बता दें कि फवाद आलम ने पिछले साल पाकिस्तान टीम में 11 साल के बाद वापसी की थी। वो इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का हिस्सा थे। इस साल उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 51.67 की जबरदस्त औसत से 465 रन बनाए हैं। मिडिल ऑर्डर में फवाद आलम ने पाकिस्तान की पारी को अच्छे से संभाला है।

शोएब अख्तर ने फवाद आलम की काफी तारीफ की

फवाद आलम के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए शोएब अख्तर ने उन्हें जीनियस कहा। शोएब अख्तर के मुताबिक 11 साल तक टीम से बाहर रहने के बावजूद वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रिकेट पाकिस्तान में छपी खबर के मुताबिक शोएब अख्तर ने कहा,

फवाद आलम जीनियस हैं। उन्होंने टीवी में एक्टिंग की, क्रिकेट भी खेला और ड्रॉमा में भी हिस्सा लिया। इसके बावजूद उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। 11 सालों तक बाहर रहने के बावजूद वो पाकिस्तान के लिए पूरी ईमानदारी से खेल रहे हैं। उन्हें सलाम है।

अगर वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने अपना शिकंजा कस लिया है। 329 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं और उन्हें अभी भी 280 रनों की जरूरत है। पांचवे दिन का खेल अभी बाकी है।

Quick Links