San Francisco Unicorns vs Seattle Orcas: MLC 2024 के 18वें मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने सिएटल ओर्कास को 6 विकेट से हराकर टॉप 2 में फिनिश पक्का कर लिया है। पहले खेलते हुए सिएटल ओर्कास की टीम ने 20 ओवर में 152/7 का स्कोर बनाया, जवाब में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम ने 14.2 ओवर में ही 156/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। फिन एलन (30 गेंद पर 77 रन और 2 कैच) को धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
क्विंटन डी कॉक की जोरदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिएटल ओर्कास की शुरुआत खराब रही। रियान रिकेल्टन और आरोन जोंस दोनों ही खाता नहीं खोल पाए एवं पहले ही ओवर में चलते बने। हालांकि, नंबर 3 पर आए क्विंटन डी कॉक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं। डी कॉक ने सिर्फ 33 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली। उनके अलावा, शेहान जयसूर्या ने 33 गेंद पर 31 और शुभम रंजन ने 25 गेंद पर नाबाद 26 रन की पारी खेली। इन दोनों की ही धीमी बल्लेबाजी की वजह से टीम आखिरी के ओवरों में ज्यादा रन नहीं जोड़ पाई और बड़े स्कोर से चूक गई। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ से हसन खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
फिन एलन के तूफान में उड़ी सिएटल ओर्कास
लक्ष्य का पीछा करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को फिन एलन ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ मिलकर तूफानी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में ही बिना किसी नुकसान के 79 रन जोड़ दिए। इस साझेदारी का अंत सातवें ओवर में हुआ और शॉर्ट 19 रन बनाकर आउट हो गए। एलन अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और आउट होने से पहले 30 गेंद में 77 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। यहां से टीम को जीत दर्ज करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और 15वें ओवर में मुकाबला खत्म कर दिया। जोश इंग्लिस ने भी नाबाद 24 रन बनाए।
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की जीत से टेक्सास सुपर किंग्स को हुआ फायदा
सिएटल ओर्कास को हराकर सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने यह सुनिश्चित कर लिया है कि प्लेऑफ में एंट्री टॉप 2 में रहकर करे। वहीं, प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 पर मौजूद फाफ डू प्लेसी की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने भी 6 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली है, जबकि टॉप पर मौजूद वॉशिंगटन फ्रीडम ने पहले ही अपना स्थान पक्का कर लिया था। प्लेऑफ में एक स्थान बाकी है और इसके लिए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच 22 जुलाई को अहम मैच खेला जाएगा, जिसमें विजेता को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।