न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बारे में कही ये चौंकाने वाली बात

India v Netherlands - ICC Men
India v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करते हुए देखना उन्हें काफी अच्छा लगता है। जिस तरह के शॉट्स वो लगाते हैं उससे वो हैरान हैं। वहीं विराट कोहली के वो बहुत बड़े प्रशसंक हैं और उनको काफी मानते हैं।

विराट कोहली की अगर बात करें तो इन दिनों वो उत्तराखंड में हैं। वर्ल्ड कप के बाद उन्हें आराम दिया गया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही सीरीज में वो नहीं खेल रहे हैं। विराट की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उससे पहले उनका फॉर्म भले ही उतना अच्छा नहीं था लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन उन्होंने किया और सबसे ज्यादा रन बनाए।

फिन एलेन ने की विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की तारीफ

फिन एलेन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

'विराट कोहली कुछ समय तक फॉर्म में नहीं थे और फिर उसके बाद पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से वो उससे बाहर निकले हैं वो काफी सराहनीय है। वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए और ये काफी शानदार था।

फिन एलेन ने सूर्यकुमार यादव की भी काफी तारीफ की जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त शतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने उस मुकाबले में कुछ ऐसे-ऐसे शॉट्स लगाए जिससे हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने कहा,

मुझे वास्तव में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखना पसंद है। वो दुनिया के नंबर एक बैटर हैं और काफी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं। कुछ शॉट्स वो जिस तरह से खेलते हैं ऐसा लगता है कि इस दुनिया में कोई और नहीं कर सकता है। मैं उनके जैसे शॉट्स जरूर लगाना चाहूंगा।

Quick Links