#4 जोस बटलर (51.61)
इंग्लिश विकेटकीपर बटलर का इस साल प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस बार का आईपीएल भी उनके लिए काफी शानदार रहा। यहां वो ऑरेंज कैप के दावेदार भी रहे। 2018 में बटलर ने 18 वनडे इंटरनेशनल पारियां खेली हैं। जिनमें 113.53 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 671 रन स्कोर किए हैं। 51.61 की औसत के साथ वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
2018 में बटलर ने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल उनका सबसे ज्यादा स्कोर 110 पर नाबाद का है। साल भर में बटलर ने 60 चौक्के और 19 छक्के जड़े हैं। सबसे शानदार प्रदर्शन बटलर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा है। बटलर वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के काफी दमदार खिलाड़ी माने जा रहे हैं। टीम में उनकी हिस्सेदारी इंग्लैंड को वर्ल्ड कप दिलाने में काफी अहम रोल प्ले कर सकती है।
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो विश्व कप 2019 के लिए भारत का छठा गेंदबाजी विकल्प हो सकते हैं