#3 जो रूट (59.12)
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने साल 2018 में अपने बल्ले से कई शानदार वनडे इंटरनेशनल पारियां खेली हैं। भारत के खिलाफ भी रूट ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। साल 2018 में रूट ने 24 पारियां खेली हैं। जिनमें 59.12 की औसत और 83.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 946 रन बनाए हैं।
इस साल उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। 2018 में रूट का सबसे शानदार स्कोर 113 पर नाबाद का रहा है। रूट ने साल भर ने 6 छक्के और 64 चौके स्कोर किए हैं। 31 प्रतिशत रन रूट ने बाउंड्री के सहारे बनाए हैं।
रूट इंग्लैंड के काफी धुरंधर खिलाड़ी है। 2018 जैसी परफॉर्मेंस रूट की 2019 में भी कायम रही तो टीम में इस खिलाड़ी के होते हुए इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप जीतना काफी आसान है।
यह भी पढ़ें: 5 कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार सकती है टीम इंडिया