5 बल्लेबाज जिनकी औसत 2018 में सबसे शानदार हैं

रोहित शर्मा

#2 फखर जमान (67.30)

Fakhar Zaman

फखर जमान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी के रूप में खुद की जगह बना चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में आने के बाद से ही हर पारी के साथ जमान का खेल संवरता जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के हीरो पाकिस्तान के काफी धुरंधर खिलाड़ी हैं। साल 2018 में इनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। जमान ने 2018 में 17 पारियों में 67.30 की औसत और 96.47 की स्ट्राइइक रेट के साथ 875 रन बनाए हैं।

साल भर में जमान ने 2 शतक और 6 अर्धशतक स्कोर किए हैं। 2 शतकों में उनका एक दोहरा शतक भी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ जमान ने 210 रनों की नबाद पारी खेली थी। इस साल उन्होंने 101 चौक्के और 13 छक्के जड़े हैं। जमन ने इस साल 55.08 प्रतिशत रन बाउंड्री की मदद से बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के 5 क्रिकेट स्टेडियम जहां खेला जा सकता है 2023 के विश्व कप का फाइनल मैच

Quick Links

App download animated image Get the free App now