#3 58 बनाम इंग्लैंड ( 2007 टी-20 वर्ल्ड कप)

युवराज सिंह को इंग्लैंड की टीम काफी पसंद है, लेकिन 2007 टी-20 वर्ल्ड में उन्होंने युवा स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ जो किया था उसे ब्रॉड पूरी उम्र भूल नहीं पाएंगे। 17वें ओवर में क्रीज पर आए युवराज ने आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए। एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने युवराज के साथ कुछ बहस की जिसके बाद युवराज अपने तेवर में आ गए।
ब्रॉड के ओवर की पहली गेंद को युवराज ने मैदान के बाहर भेजा। दूसरी गेंद फ्लिक की और वह भी मैदान के बाहर थी। युवराज ने लगातार पांच गेंदों में पांच छक्के जड़ दिए थे और कमेंटेटर्स यह कह रहे थे कि क्या युवराज इतिहास बना पाएंगे या नहीं। युवराज ने आखिरी गेंद पर काफी लंबा छक्का लगाया और टी-20 के एक ओवर में छह गेंदों में छह छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
इसके अलावा युवराज ने 12 गेंदों में पचास रन पूरे करके टी-20 का सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ दिया। युवराज ने कुल 16 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली।