#1 57* बनाम ऑस्ट्रेलिया ( 2011 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल)
Ad

2011 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में एक बार फिर भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए थे। युवराज ने 10 ओवर में 44 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे और भारत के लिए आधा काम कर दिया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में मैच फंसता नजर आ रहा था।
युवराज ने सुरेश रैना के साथ बल्लेबाजी करते हुए तेजी के साथ रन बनाए और 65 गेंदों में 57 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेली। युवराज और रैना (34) ने मिलकर ब्रेट ली तथा शॉन टेट जैसे गेंदबाजों की कुटाई की और भारत को मैच में जीत दिलाई और वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया। एक बार फिर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप से नॉकआउट किया और यह युवराज के करिश्माई प्रदर्शन के बिना मुमकिन नहीं था।
Edited by मयंक मेहता