5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने गेंद के साथ यागदान देते हुए मैच का रुख बदला

Enter caption

#4 युवराज सिंह - 5/31 बनाम आयरलैंड - विश्वकप 2011, बेंगलुरु

Enter caption
Enter caption

वर्ल्ड कप 2011 को शायद ही कोई भूल सकता है। भारत ने इस विश्व कप में जीत हासिल की थी। विश्व कप में युवराज को स्ट्राइक बॉलर की तरह पेश किया गया था । आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में युवराज सिंह ने पहली बॉल पर व्हाइट को आउट कर दिया, इसके तुरंत बाद ही उन्होंने केविन ओ'ब्रायन को 9 रन पर ही चलता कर दिया।

युवराज धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे थे और पिच से उन्हें टर्न भी मिल रहा था। उन्होंने पारी के टॉप स्कोरर पोर्टरफील्ड, एलेक्स कुसैक और जॉन मूनी को भी आउट कर दिया। युवराज ने 10-0-31-5 के जादुई फिगर के साथ अपना स्पैल समाप्त किया। भारत ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और उसमें भी युवराज ने अर्धशतक लगाया था।

यह भी पढ़ें: 3 भुला दिए गए भारतीय क्रिकेटर जो वर्ल्ड कप के लिए टीम का बैकअप बन सकते हैं

Quick Links