5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने गेंद के साथ यागदान देते हुए मैच का रुख बदला

Enter caption

#3 वीरेंदर सहवाग - 3/25 बनाम दक्षिण अफ्रीका 2002, कोलंबो

India v South Africa: Group B - 2011 ICC World Cup

भारत ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गांगुली और सहवाग ने 5 ओवरों में 40 रन बनाकर भारत की अच्छी शुरुआत की। भारत ने मध्य के ओवर में कुछ विकेट गंवाए लेकिन युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की पारी से भारत ने 261 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए थे। इसके बाद हर्शेल गिब्स 116 रन के निजी स्कोर पर चोट के कारण बाहर हो गए थे। फिर गांगुली ने सहवाग को गेंद थमा दी, सहवाग ने कई डॉट गेंद की और दक्षिण अफ्रीका को अंत के 4 ओवरों में 34 रन की जरूरत थी। सहवाग ने आखिरी ओवर किया जिसमें दक्षिण अफ्रीका को 21 रन की जरूरत थी और सहवाग ने मात्र 11 रन दिए और भारत ने इस मैच को 10 रनों से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: 5 भारतीय क्रिकेटर जिनके लिए देश और टीम ही पहली प्राथमिकता रहे

Quick Links