#2 विराट कोहली (भारत)
इस साल वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अदभुत प्रदर्शन किया। कोहली ने इस साल वनडे क्रिकेट में पांच शतक लगाए। कोहली का इस साल का सर्वोच्च स्कोर 123 का रहा और उन्होंने इस साल लगभग 60 की औसत से रन बनाए। कोहली ने इस साल वनडे क्रिकेट में 25 पारियों मेें 1,377 रन बनाए।
#1 रोहित शर्मा (भारत)
इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा ने शतकों के मामले में भी अपना दबदबा बनाए रखा। विश्व कप 2019 में पांच शतक लगाकर रोहित ने खुद को एक विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाला बल्लेबाज बनाया था।
इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 1,490 रन बनाने वालो रोहित ने सबसे ज़्यादा सात शतक लगाए। रोहित का इस साल का सर्वोच्च स्कोर 159 का रहा और उन्होंने 57 की औसत से रन बनाए।