#1 ग्रीम स्मिथ- 8659 रन

जब ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी संंभाली थी तो उनका देश मैच-फिक्सिंग प्रकरण के कारण काफी बुरे दौर से गुजर रहा था। 22 साल की उम्र में ही टीम की कमान संभालने वाले युवा स्मिथ ने क्रिकेट में अफ्रीका के भाग्य को पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने अपनी टीम को टेस्ट की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक बनाया।
टेस्ट इतिहास में स्मिथ सबसे ज़्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने अफ्रीका को 109 मैचों में लीड किया है। टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज़्यादा जीत हासिल करने वाले स्मिथ इकलौते कप्तान भी हैं और साथ ही वह इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से भी एक हैं। स्मिथ ने कप्तान के तौर पर 48 की औसत के साथ 193 पारियों में 8659 रन बनाए हैं। कप्तान के तौर स्मिथ ने 25 शतक लगाए हैं जो क्रिकेट में इतिहास में किसी कप्तान द्वारा लगाए सबसे ज़्यादा शतक हैं।