गौतम गम्भीर (दिल्ली डेयरडेविल्स)
पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के सपने संजोये थे। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण वाली टीम के अलावा तुरुप का इक्का गौतम गंभीर भी टीम में वापस लौट आए थे। केकेआर को गंभीर ने अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल का चैम्पियन बनाया था। दिल्ली ने भी उनकी कप्तानी में टॉप चार में जाने की उम्मीदें जगाई थी।
सब कुछ उल्टा हुआ तथा दिल्ली ने शुरूआती 6 मैचों में सिर्फ एक में जीत दर्ज की। गौतम गंभीर ने पूरी जिम्मेदारी लेते हुए टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया और आठ मैचों में दिल्ली को चार में जीत मिली। युवा जोश के साथ दिल्ली ने सभी मैच खेले और गंभीर बाहर बैठे, इस बार उन्हें रिलीज करके टीम का मेंटर बनाया जा सकता है। यह भी हो सकता है कि गंभीर कोई अन्य टीम के लिए खेले क्योंकि घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।