इस फ़हरिस्त में अगला नाम है दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक का, जिनके नाम इस सीज़न में बैंगलोर के ख़िलाफ़ एक शतक भी है। डी कॉक हैदराबाद के ख़िलाफ़ एक मुक़ाबले में बेहद शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और एक बड़े स्कोर की तरफ़ जाते दिख रहे थे। लेकिन तभी मोएसिस हेनरिक्स के ऑफ़ स्टंप से काफ़ी बाहर जाते बाउंसर को खेलने की कोशिश में उनका हेलमेट हिल गया पर गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था। हेनरिक्स और साथी खिलाड़ियों ने आउट की अपील की और अंपायर ने भी अपनी उंगली उठा दी। लिहाज़ा डी कॉक को न चाहते हुए भी पैवेलियन लौटना पड़ा। कॉक उस समय 44 रनों पर खेल रहे थे और रिप्ले में भी साफ़ दिखा कि गेंद और बल्ले का कहीं कोई संपर्क नहीं था और जो आवाज़ आई थी वह उनके हेलमेट की थी।
Edited by Staff Editor