ग़लत फ़ैसलों की इस फ़हरिस्त में एक और ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ का नाम शामिल है, और उन्हें भी अंपायर के फ़ैसले से लौटना नहीं पड़ा बल्कि आउट होने के बाद भी जीवनदान मिला। राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ उस्मान ख़्वाजा जब कोलकाता नाइटराइडर्स के ख़िलाफ़ 19 रन पर खेल रहे थे, तभी मोर्न मोर्केल की बेहतरीन आउटस्वींगर पर गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा के दस्तानों में गई। मोर्केल और कोलकाता के सभी खिलाड़ियों ने अपील भी की और हैरान भी रहे कि अंपायर को आवाज़ क्यों नहीं सुनाई दी। अंपायर पर अपील का कोई असर नहीं हुआ और ख़्वाजा को नॉट आउट करार दिया, हालांकि ख्वाज़ा इस फ़ैसले का कोई ज़्यादा फ़ायदा नहीं उठा पाए और सिर्फ 2 रन और बनाकर आउट हो गए।
Edited by Staff Editor