वैसे तो ये कई बार देखने को मिलता है जब वाइड के मामले में अंपायर ग़लती कर बैठते हैं, लेकिन किंग्स-XI पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुक़ाबले के दौरान अंपायर की यही ग़लती मैच के नतीजे पर असर कर बैठी, और एक रन से मुक़ाबला बैंलगोर जीत गई। दरअसल 18वें ओवर की चौथी गेंद पर सचिन बेबी के पैड पर लग कर गेंद कीपर के पास गई, लेकिन अंपायर कुमार धर्मासेना ने वाइड करार दे दिया, और गेंदबाज़ मोहित शर्मा भी चौंक गए थे। इस मैच में एक रन से बैंगलोर की जीत हुई, ज़रा सोचिए अगर अंपायर से चूक न हुई होती को नतीजा बैंगलोर के पक्ष में जाने के बजाए पंजाब की झोली में भी जी सकता था।
Edited by Staff Editor