ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने विराट कोहली को मारा ताना, रोहित शर्मा को चेतावनी देते हुए कही बड़ी बात

Neeraj
India Training - ICC World Test Championship Final 2023 - Source: Getty
India Training - ICC World Test Championship Final 2023 - Source: Getty

Rohit Sharma and Virat Kohli in BGT: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी शुरू भी नहीं हुआ है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स ने बयानबाजी करनी शुरू कर दी है। लगातार एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट खेल चुके लेग स्पिनर केरी ओ कीफ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने इन दोनों को निशाने पर लेते हुए इन्हें भारत की कमजोरी कड़ी बताया है। भारत के लिए यही दो बल्लेबाज आगामी टेस्ट सीरीज में सबसे अहम होने वाले हैं। आइए जानते हैं कीफ ने क्या कहा।

रोहित शर्मा को निशाने पर लेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम- कीफ

रोहित भारतीय टीम के साथ अब तक ऑस्ट्रेलिया में नहीं जुड़े हैं। उनके दौरे पर पहला टेस्ट मिस करने की उम्मीद है। रोहित दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं ये भी अब तक साफ नहीं है। दरअसल रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और यही कारण है कि वह फिलहाल अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं।

फॉक्स स्पोर्ट के साथ बात करते हुए कीफ ने कहा, "रोहित शर्मा एक या दो टेस्ट मिस करने वाले हैं, लेकिन वो कप्तान हैं और ऑस्ट्रेलिया हमेशा मेहमान टीम के कप्तान को ही निशाने पर लेती है। ये ऐसी रणनीति है जिसका इस्तेमाल उन्होंने हमेशा किया है और मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को निशाने पर लेने वाले हैं।"

शेर कमजोर होता है तो लोग उसे जरूर छेड़ते हैं- कीफ

कीफ ने विराट कोहली के बारे में कहा है कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन अब शेर कमजोर पड़ता दिख रहा है। किंग कोहली के नाम की चर्चा पूरा ऑस्ट्रेलियन मीडिया कर रहा है और उन्हें अखबार के पहले पन्नों पर छापा जा रहा है। हालांकि, कीफ का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उन्हें परेशान करने वाली है।

उन्होंने कहा, "कोहली ने हमेशा ऑस्ट्रेलिया को परेशान किया है और वह एक अदभुत खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन खेल में जब आपको एहसास हो जाता है कि जंगल का राजा थोड़ा कमजोर पड़ गया है तो आप उसे चेक करने के लिए परेशान जरूर करते हैं। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि कोहली अंत में क्या करते हैं। उनका प्रदर्शन पूरे समर की निर्णायक चीज हो सकती है। यदि उनकी सीरीज बहुत अच्छी रहती है तो फिर भारत ये सीरीज जीत सकता है।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications