IPL 2025 के बीच भारतीय कोच की हुई छुट्टी, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

स्टुअर्ट लॉ नेपाल टीम के कोच बने (Pc: X@ICC)
स्टुअर्ट लॉ नेपाल टीम के कोच बने (Pc: X@ICC)

Stuart Law Nepal Coach: इन दिनों तमाम देशों के क्रिकेट फैंस आईपीएल के 18वें सीजन का लुत्फ उठाने में व्यस्त हैं, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से हुई थी। इसी बीच नेपाल क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, नेपाल की क्रिकेट टीम को एक नया हेड कोच मिल गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ अब नेपाल के हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे। वह दो सालों के लिए इस पद पर रहेंगे। उन्होंने मोंटी देसाई की जगह ली है, जिनका कार्यकाल फरवरी में खत्म हो गया था।

Ad

बता दें कि 56 वर्षीय स्टुअर्ट लॉ ने 1994 में अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। उन्होंने 54 वनडे और 1 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। वनडे में दाएं हाथ के इस टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने 26.89 की औसत से 1237 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, स्टॉर्ट ने टेस्ट में 54 रन बनाए।

स्टुअर्ट लॉ बने नेपाल टीम के हेड कोच

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बा स्टुअर्ट ने कोचिंग में अपना हाथ आजमाया, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली है। यही वजह है कि नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व क्रिकेटर को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

Ad

स्टुअर्ट ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए के हेड कोच के तौर पर काम किया था और उनके मार्गदर्शन में टीम ने सुपर-8 तक का सफर तय किया था। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें अक्टूबर (2024) में इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया था।

यूएसए के अलावा स्टुअर्ट बांग्लादेश और वेस्टइंडीज टीम के भी हेड कोच रह चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश की अंडर-19 टीम को भी कोचिंग दी है। वहीं, स्टुअर्ट श्रीलंका और अफगानिस्तान के लिए अंतरिम कोच की भूमिका में नजर आ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए भी उन्होंने कई रोल निभाए हैं।

नेपाल के पास ट्राई सीरीज को जीतने की होगी कड़ी चुनौती

क्रिकेट की बात करें, तो नेपाल की टीम अब जून में स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के साथ ट्राई सीरीज खेलेगी, जिसका आयोजन स्कॉटलैंड में होगा। इसी सीरीज से स्टार्ट लॉ को कार्यकाल शुरू होगा। वर्ल्ड कप लीग 2 के अंतर्गत खेली जाने वाली ये सीरीज तीनों टीमों के लिए काफी अहम होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications