दिग्गज खिलाड़ी पर आई आफत, कोकीन डील करने के मामले में कोर्ट ने माना दोषी; मिलेगी कड़ी सजा?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज स्टुअर्ट मैकगिल के साथ जो रूट (Photo Credit_Getty)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज स्टुअर्ट मैकगिल के साथ जो रूट (Photo Credit_Getty)

Stuart McGill Convicted of Cocaine Deal: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अपनी स्पिन गेंदबाजी से पहचाने बनाने वाले पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट मैकगिल पर एक बहुत बड़ी आफत आ गई है। इस पूर्व लीजेंड स्पिन गेंदबाज पर ड्रग्स के मामले को लेकर कोर्ट ने दोषी करार दिया है। जिसके बाद अब मैकगिल बुरी तरह से फंस गए हैं।

Ad

स्टुअर्ट मैकगिल पर कोकीन जैसे नशीले पदार्थ को लेकर डील कराने का गंभीर आरोप लगा है। जिसमें बताया जा रहा है कि इस खिलाड़ी ने अपने साले और एक स्ट्रीट लेवल ड्रग डीलर के बीच कोकीन डील करायी। अब इस मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी मान लिया है।

स्टुअर्ट मैकगिल को कोर्ट ने माना कोकीन की डील कराने का दोषी

न्यू साउथ वेल्स की कोर्ट की जूरी ने गुरुवार 13 मार्च को 8 दिन की सुनवाई के बाद स्टुअर्ट मैकगिल को इस मामले को लेकर अपराधी माना है। जिसमें कोर्ट ने बताया कि मैकगिल ने अपने साले की कोकीन को लेकर एक ड्रग डीलर से डील करायी और इसी मामले को लेकर वो फंसे हैं। वैसे कोर्ट ने ये भी बताया कि मैकगिल को बड़ी मात्रा में इस प्रतिबंधित ड्रग में भाग लेने का दोषी नहीं माना है।

Ad

एक स्ट्रीट लेवल ड्रग डीलर की अपने साले के साथ डील कराने के दोषी

NSW कोर्ट की तरफ से इस मामले को लेकर बताया गया है कि स्टुअर्ट मैकगिल ने अप्रैल 2021 में अपने न्यूट्रल बे रेस्टोरेंट के नीचे अपने साले मैरिनो सोतिसोपोलोस की एक स्ट्रीट लेवल ड्रग डीलर के साथ कोकीन को लेकर डील कराई। इन दोनों ही मीटिंग की व्यवस्था मैकगिल के द्वारा ही करायी गई थी।

जब कोर्ट में स्टुअर्ट मैकगिल को पेश किया गया तो उन्होंने वहां पर अनुरोध किया कि उन्होंने इसमें कोकीन की हेराफेरी करने को लेकर कुछ नहीं किया है और उन्हें दोषी करार नहीं दिया जाए। उन्होंने इस डील में कोई भूमिका नहीं निभायी है।

कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान क्राउन ने आरोप लगाते हुए बताया कि व्यक्ति ए - जो स्टुअर्ट मैकगिल का परमानेंट कोकीन डीलर था और मिस्टर सोतिरोपोलोस के बीच 1 किलोग्राम कोकीन के बदले $330,000 का आदान-प्रदान करने के लिए एक डील हुई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications