17 खिलाड़ी और 60 कमरे…’, पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तानी टीम की उड़ाई धज्जियां, किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान का प्रदर्शन रहा शर्मनाक (Photo Credit: Getty Images)
पाकिस्तान का प्रदर्शन रहा शर्मनाक (Photo Credit: Getty Images)

Atiq uz zaman slams Pakistan Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले दौर से बाहर होने के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज में पहले अमेरिका और फिर भारत से हारने के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हुई थी। टीम के बाहर होने के बाद पूर्व खिलाड़ी बाबर आजम और पूरी टीम पर हमलावर हैं। पूर्व क्रिकेटर लगातार टीम की आलोचना कर रहे हैं। इन्हीं आलोचनओं के बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अतीक उज जमान ने बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने टीम पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीम वहां वर्ल्ड कप खेलने गई थी या छुट्टियां मनाने।

Ad

अतीक उज जमान ने उठाए पाकिस्तान टीम पर सवाल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अतीक उज जमान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अतीक बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर हमला बोलते हुए नजर आ रहे हैं। अतीक ने कहा, ‘आप ऐसा नाटक रच रहे हैं। हमारे समय में एक कोच हुआ करता था और उनके साथ एक मैनेजर। टीम को इस तरह से चलाया जाता था। अब आपके पास 17 खिलाड़ी और 17 स्टाफ हैं। सुना है कि आपने 60 रूम बुक करवाए हुए थे। आप वहां क्रिकेट खेलने गए थए या छुट्टियां मनाने?’

Ad

अतीक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी सवाल उठाए हैं। उनके अनुसार इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में पीसीबी को खिलाड़ियों के परिवार को ले जाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। अतीक ने कहा, ‘आप बड़े टूर्नामेंट्स में परिवार को जाने की अनुमति क्यों देते हैं। बेगम जान नहीं छोड़ती आपने आदत बना दी है। बेगम को साथ लेकर घूमने की आदत है ये। वे शाम को बाहर जाते हैं और क्रिकेट से ध्यान हटाते हैं। खिलाड़ी परिवार, बच्चों और पत्नी पर ध्यान केंद्रित करते हैं। टेकअवे पर खाना खा रहे होते हैं और वहां पर फिल्में चल रही होती हैं।’

अतीक ने पाकिस्तान में अनुशासन की कमी को लेकर कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसी संस्कृति बनाई गई है कि यहां कोई नहीं जानता है कि अनुशासन क्या है। आप इतने बड़े टूर्नामेंट खेलने गए आपका ध्यान कहां है। क्या आप सब कुछ छोड़कर दो हफ्ते तक अकेले क्रिकेट पर ध्यान नहीं लगा सकते। आपको करोड़ रुपये हर साल भुगतान किया जाता है।’

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications