'अभद्र शब्दों का यूज करना इंडियन कल्चर...,'अनाया बांगर ने हेटर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब; वीडियो शेयर कर कही बड़ी बात

अनाया बांगर ने हेटर्स को दिया करारा जवाब (photo credit: instagram/anayabangar)
अनाया बांगर ने हेटर्स को दिया करारा जवाब (photo credit: instagram/anayabangar)

Anaya Bangar reply to haters: पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे जो आर्यन से अब अनाया बांगर बन चुके हैं। ट्रॉसफार्मेशन थेरेपी के चलते अनाया बांगर लगभग दो साल बाद भारत वापस आईं हैं। अनाया बांगर जब से भारत आईं हैं वह सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। इसी वजह उनकी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी वह जमकर चर्चाओं में बने हुए हैं। कभी वह अपने लुक्स को लेकर लाइमलाइट में आ जाती हैं तो कभी वह अपने बयानों की वजह से। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ट्रॉसफार्मेशन के बाद उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी पर काफी काम किया है। वहीं भारत आने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है, जेंडर चेंज कराने की वजह से फैंस उनके लिए अपने- अपने तर्क पेश करते है। जिसके चलते अनाया बांगर ने एक वीडियो शेयर कर हेटर्स को करारा जवाब दिया है।

Ad

अनाया बांगर ने हेटर्स को दिया करारा जवाब

गौरतलब है कि जेंडर चेंज कराने के बाद अनाया बांगर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया, आए दिनों उनके अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर दिया जाता है। कभी- कभी तो फैंस गाली- गलौज तक करने पर उतर आते हैं। वहीं लगातार इन शब्दों को सुन अब अनाया बांगर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अनाया बांगर ने अपनी दोस्त के साथ एक वीडियो बनाया है जिसे सोशल मीडिया पर शेयर हेटर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

वीडियो में अनाया बांगर और उनकी दोस्त कहती हैं कि ट्रांस वूमेन वेस्टर्न कल्चर है ? अगर है तो इंस्टाग्राम, आईफोन, ट्विटर और क्रिकेट भी तो वेस्टर्न कल्चर है। वीडियो में आगे तंज करते हुए अनाया कहती हैं कि आपको पता है की भारत का कल्चर क्या नहीं है। ट्रांस वूमन से नफरत करना। इसके बाद अनाया कहती हैं कि आपको पता है कि भारत का एक और कल्चर नहीं है। डेली हर शब्द में जो लोग मां-बहन की गालियां देते हैं वो भारतीय कल्चर नहीं है।

हमें लगता है कि पहले आपको अपने कल्चर को सीख लेना चाहिए इसके बाद किसी और के बारे में बात करना चाहिए। आपको पता है हम कहां से आए हैं इस पर अनाया कहती हैं कि ब्रिटिश कॉलोनाइजेशन से। तो जब आप डोनाल्ड ट्रंप को लाने की बात करते हो एंड्रयू को लाने की बात करते हो तो वो भी एक वेस्टर्न कल्चर है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications