कुमार संगकारा समेत पूर्व दिग्गजों ने की सौरव गांगुली की तारीफ

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा समेत पूर्व दिग्गजों ने सौरव गांगुली की काफी तारीफ की है। कुमार संगकारा ने कहा कि वो सौरव गांगुली ही थे जिन्होंने भारतीय टीम में एक नया विश्वास पैदा किया। संगकारा के मुताबिक सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को विदेशों में जीतना सिखाया।

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कुमार संगकारा ने कहा कि सौरव गांगुली ने भारतीय टीम में एक नई ऊर्जा पैदा की और उनमें एक विश्वास जगाया। घर में तो सभी टीमें जीत हासिल करती हैं लेकिन बाहर जाकर मुश्किल परिस्थितियों में जीत हासिल करना काफी कठिन काम होता है। मेरे हिसाब से दादा ने भारतीय क्रिकेट में यही फर्क पैदा किया, उन्होंने भारत को बाहर जाकर जीतना सिखाया।

ये भी पढ़ें: 2012 में भारत के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज जीत को ग्रीम स्वान ने अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी सौरव गांगुली की कप्तानी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को टफ बनाया। वो मैदान में हमेशा आक्रामक मूड में रहते थे। भारतीय क्रिकेट आज जहां भी है, उसमें उनका काफी बड़ा योगदान है।

इसके अलावा के श्रीकांत ने भी सौरव गांगुली की कप्तानी की तारीफ की और कहा कि दादा का एप्रोच काफी पॉजिटिव था। उन्होंने भले ही सीरीज ना जीती हो लेकिन उनका इंपैक्ट काफी बड़ा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान में सीरीज जीते और ये तीनों ही जगह खेलने के लिए काफी मुश्किल हैं। अगर भारत के बाहर देखें तो एक कप्तान और टीम के तौर पर सौरव गांगुली का नाम सबसे ऊपर आएगा।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 26 सदस्यीय शुरुआती टीम का ऐलान किया

सौरव गांगुली भारत के दिग्गज कप्तान रहे हैं

आपको बता दें कि सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2003 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। सौरव गांगुली भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए। कई पूर्व क्रिकेटर मानते हैं कि सौरव गांगुली भारत के अब तक के सबसे बेस्ट कप्तान रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता