CSK के पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा कारनामा, सबसे तेज अर्धशतक का बनाया रिकॉर्ड; तूफानी बल्लेबाजी से मचाया हाहाकार 

स्कॉट कुगेलिन ने बल्लेबाजी से नया रिकॉर्ड बना दिया (Photo Credit: X/@ChennaiIPL)
स्कॉट कुगेलिन ने बल्लेबाजी से नया रिकॉर्ड बना दिया (Photo Credit: X/@ChennaiIPL)

Scott Kuggeleijn Fastest Fifty New Zealand First Class Cricket: क्रिकेट जगत में इस समय आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है, जहां बल्लेबाज जमकर चौके-छक्के लगा रहे हैं। वहीं कई देशों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रोमांच जारी है। न्यूजीलैंड एकतरफ अपने घर पाकिस्तान की मेजबानी में व्यस्त है, वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट का आयोजन भी हो रहा है, जिसका अंतिम राउंड खेला जा रहा है। इसमें ओटागो और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्स के बीच मैच जारी है, जिसके तीसरे दिन ऐतिहासिक कारनामा देखने को मिला है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके बोलिंग ऑलराउंडर और टूर्नामेंट में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्स की तरफ से प्लंकेट शील्ड खेल रहे स्कॉट कुगेलिन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया है।

Ad

स्कॉट कुगेलिन ने धुआंधार बल्लेबाजी से तोड़ा 27 साल पुराना रिकॉर्ड

स्कॉट कुगेलिन को पहली बार अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नंबर 4 से ऊपर खेलने का मौका मिला और उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए तबाही मचा दी। कुगेलिन ने सिर्फ 19 गेंदों में न्यूजीलैंड के फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कीवी ऑलराउंडर आंद्रे एडम्स के नाम दर्ज था, जिन्होंने 1997-98 में प्लंकेट शील्ड के दौरान 20 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी। अब उनका यह रिकॉर्ड कुगेलिन ने ध्वस्त कर दिया है।

Ad

तीसरे दिन ओटागो की पहली पारी सिर्फ 145 पर सिमट गई और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्स को 266 रनों की विशाल बढ़त हासिल हुई। ऐसे में बल्लेबाजी में प्रमोशन पाने वाले स्कॉट कुगेलिन ने मौके का फायदा उठाया और शुरुआत से ही चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। देखते ही देखते उन्होंने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया। उन्होंने आउट होने से पहले 26 गेंदों का सामना किया और 71 रन जड़ दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 8 छक्के आए।

IPL 2019 में CSK के लिए खेलते आए थे नजर

न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में भी हिस्सा लिया है, जहां उन्हें ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, फिर भी वह लीग में डेब्यू करने में कामयाब रहे। कुगेलिन ने आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2 मैच खेले थे, इस दौरान उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किए थे। हालांकि, इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications