RCB vs CSK Instagram fan following: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस के बीच अक्सर गर्मा-गर्मी देखी जाती हैं। जहां विराट कोहली के फैंस चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रोल करते रहते हैं, वहीं महेंद्र सिंह धोनी के फैंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ट्रोल करते रहते हैं। कई बार इन दोनों टीमों के फैंस मारामारी पर भी उतर आते हैं।
गौर करने वाली बात है कि जिस दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच होता है, उस दिन सोशल मीडिया पर यही छाया रहता है कि चेन्नई जीतेगी, या फिर बेंगलुरु। वहीं जब आईपीएल के मैच के दौरान दोनों दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर नजर आते हैं तो ना सिर्फ रोमांच स्टेडियम पर होता है, बल्कि इंटरनेट की दुनिया भी काफी रोमांचक हो जाती है। सोशल मीडिया पर सिर्फ फैंस का ही जमावड़ा दिखता है, मीम्स वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में हम आपको दोनों टीमों के बारे में दिलचस्प बात बताएंगे, जिससे आरसीबी के फैंस जहां खुश नजर आएंगे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस मायूस नजर आएंगे। बताते हैं पूरा माजरा।
आरसीबी और सीएसके की फैन फॉलोइंग
हम बात कर रहें हैं दोनों टीमों की फैन फॉलोइंग की, एक तरफ जहां सीएसके की बात करें तो यह सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल टीम ने अब तक 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, आरसीबी के नाम अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं है। लेकिन फिर भी आरसीबी आगे है, आरसीबी बिना ट्रॉफी जीते ही फैंस के दिल पर छाई रहती है।
हालांकि, इन दोनों टीमों की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर सीएसके और आरसीबी में से किसकी फैन फॉलोइंग ज्यादा है। खबर लिखे जाने तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फैन फॉलोइंग 17.8 मिलियन है, और चेन्नई सुपर किंग्स की इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग 17.7 मिलियन है।
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग
इसी कड़ी में आपको विराट कोहली और एम एस धोनी की इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग के बारे में बताते हैं। आईपीएल फ्रैन्चाईजी आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर करीब 271 मिलियन फॉलोअर्स है, वहीं दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के इंस्टाग्राम पर करीब 49.9 फॉलोअर्स हैं। खास बात यह है कि दोनों क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर बहुत ही कम एक्टिव रहते हैं।
