6,6,6,6,6,6... CSK के पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा धमाका, एक ओवर में जड़ दिए छह छक्के: लगाया तूफानी शतक

थिसारा परेरा बल्लेबाजी के दौरान
थिसारा परेरा बल्लेबाजी के दौरान

Thisara Perera Six Sixes: एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का एलिमिनेटर मुकाबले में श्रीलंका लायंस और अफगानिस्तान पठान्स की टीम आमने-सामने थी। उदयपुर में हुए इस मैच में श्रीलंका की तरफ से कप्तान थिसारा परेरा ने जबरदस्त पारी खेली। उनकी तूफानी शतकीय पारी की मदद से श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 26 रन से मात दी। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 230 रन बनाए थे। जवाब में अफगानी लीजेंड्स पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट गंवाकर 204 रन बना सके।

Ad

थिसारा परेरा ने एक ओवर में उड़ाए 6 छक्के

मैच की शुरुआत में थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो कि शुरुआत में टीम के लिए गलत साबित हुआ। लियो फ्रांसिस्को और तिलकरत्ने दिलशान की सलामी जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और दोनों 16 के कुल योग तक पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद मेवन फर्नांडो और लसिथ लक्षण ने संभलकर बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 70 के पार पहुंचाया। लक्षण रन आउट हुए।

फिर कप्तान परेरा क्रीज पर उतरे और उन्होंने आते ही अफगान टीम के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। सीएसके के इस पूर्व खिलाड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। इस दौरान परेरा ने 20वें ओवर में 6 छक्के जमाए, जिसे अयान खान ने किया था। परेरा ने 36 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। फर्नांडो ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 81 रन बनाए। इस तरह श्रीलंका ने पूरे ओवर खेलने के बाद 3 विकेट खोकर 230 रन बनाए।

जवाबी पारी में अफगानिस्तान की टीम की ओर से भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने आसानी से हार नहीं मानी। अयान खान ने अपनी पिटाई का बदला लेते हुए 38 गेंदों पर 52 रन की अहम पारी खेली। वहीं, कप्तान असगर अफगान ने 31 गेंदों पर 70 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 8 छक्के भी शामिल रहे। हालांकि, ये दोनों पारियां टीम की हार नहीं टाल पाई। अफगानिस्तान टीम पूरे ओवर खेलने के 7 विकेट खोकर 204 रन तक पहुंच पाई।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications