नासिर हुसैन ने 4 बल्लेबाजों के नाम लिए जिन्हें खेलते हुए देखना करेंगे पंसद, विराट कोहली भी हैं लिस्ट में

नासिर हुसैन
नासिर हुसैन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक बार फिर से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की है। डेली मेल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान इस खिलाड़ी ने विराट कोहली को उन खिलाड़ियों की सूची में रखा जिसे वो खेलते हुए देखना चाहते हैं। नासिर हुसैन से जब सवाल पूछा गया कि वर्तमान दौर में और अतीत में ऐसे कौन से वो बल्लेबाज हैं, जिसे वो खेलते हुए देखना पंसद करेंगे और इसके लिए वो पैसा खर्च कर सकते हैं। इस पर नासिर हुसैन ने बड़ी ही समझदारी के साथ 4 बल्लेबाजों का नाम लिया। नासिन ने जिन बल्लेबाजों का नाम लिया उसमें विराट कोहली ही एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जो वर्तमान में खेल रहे हैं, जबकि बाकी के 3 खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं।

नासिर हुसैन ने जिन बल्लेबाजों का नाम लिया उसमें सबसे पहला नाम डेविड गावर का था। उनके बारे में उन्होंने कहा,"अपने बचपन के हीरो डेविड गावर के साथ जाना चाहूंगा। मुझे याद है लेसिस्टरशर के खिलाफ मैं कवर पर खड़ा था। गावर ने ऐसा शॉट लगाया कि मैं हिल भी नहीं पाया और गेंद सीमा पार पहुंच गई। यह मैंने अपनी आंखों से देखा।" डेविड गावर के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम लिया। इस खिलाड़ी ने ब्रायन लारा के बारे में कहा,"मैं ब्रायन लारा की कुछ पुरानी फुटेज देख रहा था। उनका एक शानदार अविश्वसनीय बिग बैक लिफ्ट देखने लायक था। मेरे मुंह से उसे देखकर निकला, वाह, क्या वह ऐसी बल्लेबाजी कर सकता है।''

ये भी पढ़ें - चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स XI पंजाब के बीच हुआ पहला टाई मैच, युवराज सिंह ने सुपर ओवर में दिलाई थी टीम को जीत

पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज सईद अनवर, जिन्होंने अपने देश के लिए 55 टेस्ट और 247 एकदिवसीय मैच खेले है, वो भी नासिर की लिस्ट में जगह बनाने में सफल हुए। नासिर हुसैन ने पाकिस्तान के सईद अनवर को चुनते हुए कहा कि जहां तक सहजता का सवाल है अनवर की एलीगेंस एवं ग्रेस ऑफ साइड पर देखने लायक थी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल होने वाले चौथे और आखिरी बल्लेबाज रहे। विराट कोहली के बारे में इस खिलाड़ी ने कहा कि वनडे क्रिकेट में विराट कोहली रनों का पीछा करते हुए कमाल का खेलते हैं। उनके साथ होते हुए कोई भी टीम बड़े से बड़े स्कोर का पीछा कर सकती है।'

Quick Links