इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि भारतीय टीम (Indian Team) के पास काफी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है। माइकल वॉन ने पहले यह भविष्यवाणी की थी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज के चारों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करेगी लेकिन अब वह भारतीय टीम की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। माइकल वॉन ने भारतीय टीम के चोटिल खिलाड़ी होने के बाद भी बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की।
वॉन ने कहा कि चोटिल खिलाड़ियों के बाद भी भारतीय टीम ने शानदार कैरेक्टर दर्शाया है और इसका पूरा श्रेय बेंच स्ट्रेंथ को जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के पास एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह साबित भी कर दिखाया है।
भारतीय टीम ने दिखाया धाकड़ खेल
गौरतलब है कि ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम मुश्किल में रही। टीम इंडिया ने पहली पारी में 186 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे और ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त मिलने की पूरी सम्भावना थी लेकिन वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने मोर्चा संभाल लिया। दोनों ने मिलकर पारी आगे बढ़ाते हुए सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 300 के बाहर पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया से बड़ी बढ़त छीन ली। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े और उनकी काफी तारीफ भी हर तरफ देखने को मिल रही है।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भी नहीं सोचा होगा कि दो युवा खिलाड़ी आएँगे और इस तरह क्रीज पकड़कर खड़े हो जाएंगे। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज को बखूबी खेलने के अलावा तेजी से रन बनाने का सिलसिला भी जारी रखा और खुद के ऊपर दबाव नहीं आने दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 21 रन बनाए हैं और उनकी कुल बढ़त इस समय 54 रनों की है। भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए वापसी की है।