Bharat Arun Big Statement Indian Team Coaching Staff : भारतीय टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा नहीं रहा था। टीम इंडिया को इस सीरीज में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप हो गए थे। उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं देखने को मिली थी। वो बार-बार एक ही तरह से आउट होते रहे लेकिन अपनी तकनीक को नहीं सुधार पाए। वहीं इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान कोचिंग स्टाफ के पास इतना कॉन्फिडेंस ही नहीं है कि वो विराट कोहली को उनकी गलतियां बता सके।
विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच मुकाबले खेले थे, जिसमें वो सिर्फ 190 रन ही बना पाए थे। विराट कोहली बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को छेड़ रहे थे और अपना विकेट गंवा रहे थे। हर बार वो एक ही तरीके से आउट हो रहे थे लेकिन उनके अंदर कोई सुधार नहीं हो रहा था। इसी वजह से टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ पर काफी सवाल उठ रहे थे कि वो आखिर विराट कोहली को उनकी गलती के बारे में बता क्यों नहीं रहे हैं।
"विराट कोहली की गलतियां बताने के लिए वो कॉन्फिडेंस चाहिए"
वहीं अब पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को करेक्ट करने का कॉन्फिडेंस इस सपोर्ट स्टाफ के अंदर नहीं है। भरत अरुण ने पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा,
जब आप विराट कोहली को कोई सुझाव देंगे तो वो आपसे सवाल करेंगे। वो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं तो निश्चित तौर पर वो पूछेंगे कि आप ऐसा कैसे कह रहे हैं। मैंने ऐसी क्या गलती की है। मैंने रन बनाए हैं और तब आपने ऐसा क्यों नहीं कहा था। रवि शास्त्री जब कोच थे तो वो कोहली से कहते थे कि आप लेग स्टंप पर खड़े होते हैं और गेंद इंग्लैंड में स्विंग होती है। आप यहां पर नहीं खड़े हो सकते हैं। आपको मिडिल स्टंप पर आना चाहिए। विराट कोहली से इस तरह से बात करने के लिए एक कोच के पास वो कॉन्फिडेंस होना चाहिए। जो मुझे लगता है कि वर्तमान सपोर्ट स्टाफ के पास नहीं है।