BCCI Takes Big Decision In Review Meeting : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड बिल्कुल भी खुश नहीं है। इसी वजह से टीम को लेकर कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद हाहाकार मचा हुआ है और इसी वजह से बीसीसीआई ने शनिवार को मुंबई में एक रिव्यू मीटिंग किया, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। इस मीटिंग में एक फैसला ऐसा भी लिया गया है, जिससे विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत सीनियर खिलाड़ियों को झटका लग सकता है।
दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद इन दोनों प्लेयर्स ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब केवल वनडे और टेस्ट में ही ये खिलाड़ी खेलते हैं। अभी तक होता यह था कि कई सारे सीनियर खिलाड़ी खुद इस बात का फैसला कर लेते थे कि उन्हें किस सीरीज में खेलना है या किस सीरीज में नहीं खेलना है। कई बार टी20 या वनडे सीरीज में सीनियर प्लेयर्स ने अपनी मर्जी से नहीं खेलने का फैसला किया है।
खिलाड़ियों को गेम मिस करने के लिए देना होगा मेडिकल प्रूफ - रिपोर्ट
अब बीसीसीआई ने इस पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है। बीसीसीआई ने कहा है कि खिलाड़ियों को अब खुद से यह फैसला करने का अधिकार नहीं होगा कि वो किस सीरीज में खेलना चाहते हैं या किसमें नहीं। खबरों के मुताबिक खिलाड़ियों को अगर किसी सीरीज में नहीं खेलना है तो फिर उन्हें उसके लिए वैलिड मेडिकल प्रूफ देना होगा कि आखिर क्यों वो नहीं खेलना चाहते हैं। बोर्ड ने पहले ही सभी स्टार खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने के लिए कह दिया है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने भी हर एक भारतीय खिलाड़ी से घरेलू क्रिकेट में खेलने की बात कही थी। उनका कहना था कि डोमेस्टिक क्रिकेट को अहमियत देना जरूरी है। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी पूर्व क्रिकेटर ने रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी थी।