Former Cricketer Manoj Prabhakarr and Bollywood Actress Farheen love story: क्रिकेट और बॉलीवुड का सालों पुराना रिश्ता है। बहुत से क्रिकेटरों ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों को ही अपना जीवनसाथी चुना है। कई क्रिकेटरों और हसीनाओं की प्रेम कहानी अधूरी भी रह गई है तो किसी की पूरी भी हुई। विराट कोहली, हरभजन सिंह से लेकर कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी रचाई है। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर भी शामिल हैं लेकिन उनकी कहानी अन्य क्रिकेटर की प्रेम कहानी से काफी अलग है, आज हम आपको मनोज प्रभाकर और बॉलीवुड एक्ट्रेस की प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे।
1993 में पहली बार हुई थी मुलाकात
बॉलीवुड एक्ट्रेस फरहीन और ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर की पहली बार मुलाकात 1993 में हुई थी। फरहीन ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि मनोज प्रभाकर से उनकी पहली मुलाकात 1993 में मुंबई के एक जिम में हुई थी। फरहीन उस जिम में रेगुलर जाया करती थीं और मनोज भी अपने किसी ट्रीटमेंट के लिए वहां आए हुए थे। फरहीन ने इंटरव्यू में बताया था कि पहली बार में मैं उनको पहचान नहीं पाई थी। लेकिन उन्होंने मुझे पहचान लिया था। वहां से हम दोनों के बीच नॉर्मल सी बात हुई और अगले दिन उन्होंने मुझसे कॉफी के लिए पूछा। इसके बाद हमारी बातचीत और मुलाकातें शुरू हो गईं। धीरे- धीरे उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई थी।
पहली पत्नी को तलाक देकर रचाई थी शादी
मनोज प्रभाकर जब फरहीन से मिले थे, उस वक्त वह शादीशुदा थे। शादीशुदा होने के अलावा वह दो बच्चों के पिता भी बन चुके थे। मनोज पर फरहान के प्यार का ऐसा जादू चला कि 2008 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था, तलाक के अगले ही साल उन्होंने समाज की परवाह किए बगैर 2009 में हिंदू रीति-रिवाज से फरहान से शादी की थी। उनके शादी में उनके दोनों बेटे शामिल हुए थे। फरहान की वजह से मनोज और उनकी पहली वाइफ के बीच काफी झगड़े होते थे। मनोज की पहली पत्नी संध्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फरहान उस एक्ट्रेस के साथ एक ही घर में छह साल एक साथ रहे थे। मनोज प्रभाकर का क्रिकेट करियर भी काफी विवादित रहा है। उन्होंने 1999 में कपिल देव पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था।