ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavskar Trophy) की तैयारी कर रही है। मेहमान टीम की तैयारी ने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियन टीम ने बैंगलोर से करीब 25 किलोमीटर दूर अलूर के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास कर रही है। उन्होंने अपने इस नेट सेशन के लिए कुछ लोकल गेंदबाजों को आमंत्रित किया है।
उनमें से एक ऑफ स्पिनर है, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले टेस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के एक्शन की नकल करता है। इस गेंदबाज का नाम महेश पिथिया (Mahesh Pithiya) है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस गेंदबाज की गेंदों पर अभ्यास कर रही है ताकि वह आर अश्विन का सामना कर सकें।
आर अश्विन ने टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम एक ऐसे लोकल गेंदबाज की गेंदों का अभ्यास कर रही है, जिसका एक्शन अश्विन जैसा है। इससे समझ आता है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के मन में अश्विन का कितना खौफ है।
ऑस्ट्रेलिया की इस रणनीति पर मजाकिया तौर पर भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने कहा,
अगर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले 4 टेस्ट मैचों के लिए अपने एक्शन को बदल दें फिर ऑस्ट्रेलिया की योजनाओं का क्या होगा। अश्विन पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को अपना आर्दश मानकर, उनके एक्शन की नकल करके बड़े हुए थे। अब भारत के कई युवा खिलाड़ी अश्विन की नकल करके और उन्हें अपना आदर्श मानकर गेंदबाजी कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि अश्विन ने भारतीय क्रिकेट पर क्या और कितना प्रभाव छोड़ा है।
क्या काम आएगी ऑस्ट्रेलिया की रणनीति?
आपको बता दें कि महेश पिथिया ने दिसंबर 2022 में रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था। अब वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अभ्यास करा रहे हैं। अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी इस खास रणनीति का फायदा होता है या नहीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा।