भारतीय टीम के विश्वकप 2019 से बाहर होने के साथ ही टीम के एक सबसे अहम साथी ने भी भारतीय टीम का साथ छोड़ दिया था। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व फिजियो पैट्रिक फरहार्ट की। जिनका भारतीय टीम के साथ कार्यकाल हाल ही में संपन्न हुए विश्वकप के साथ समाप्त हो गया था। वहीं अब फरहार्ट भारतीय टीम से अलग होने के बाद आईपीएल फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ दिखेंगे।
पैट्रिक फरहार्ट को अगले तीन साल के अनुबंध के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स में शामिल किया गया है। जो आईपीएल के अगले सीजन में इस टीम के खिलाड़ियों का उपचार करते दिखेंगे। बताते चलें कि फरहार्ट ने पूर्व में आईपीएल फ्रैंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के लिए भी काम किया है। वहीं फरहार्ट ने भी इस मौके पर बड़ा बयान दिया है।
फरहार्ट ने कहा, ‘मैं फिर से इंडियन प्रीमियर लीग में काम करने को लेकर बहुत खुश हूं। दिल्ली कैपिटल्स एक ऐसी टीम है, जिसने पिछले कुछ वर्षों में अपने सेटअप में बहुत ही सकारात्मक बदलाव किए हैं और इसका परिणाम है कि वह 2019 के आईपीएल में अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रही थी। गौरतलब हो कि पैट्रिक फरहार्ट पिछले चार सालों से भारतीय टीम के साथ जुड़े थे।
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे मयंक मारकंडे, शरफेन रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस में शामिल
वहीं इस मौके पर दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ धीरज मल्होत्रा का कहना है, “पैट्रिक फरहार्ट का दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ना हम सभी के लिए सम्मान की बात है। उनके पास कार्य करने का लंबा अनुभव तो है ही और साथ ही क्रिकेटरों के बीच उनका जबरदस्त सम्मान भी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पैट्रिक की उपस्थिति का लाभ टीम के सभी खिलाड़ियों को मिलेगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं