Ashwin to have a Chennai street named: आज यानि 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत हो गई है, फैंस आईपीएल के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सभी टीमें अपनी- अपनी तैयारियों में लगी हुईं, जहां हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे, वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।आर अश्विन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन के नाम पर एक सड़क का नाम रखा जाएगा। आर अश्विन को यह सम्मान मिलने से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं, आपको बताते हैं किस शहर की सड़क का नाम आर अश्विन के नाम पर होगा।
आर अश्विन के नाम पर रखा जाएगा सड़क का नाम
आर अश्विन के नाम पर सड़क का नाम रखा जाएगा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विन के घर के नजदीक एक सड़क का नाम उनके नाम पर होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई के पश्चिम माम्बलम में रामकृष्णपुरम प्रथम स्ट्रीट का नाम बदलकर रविचंद्रन अश्विन रोड रखा जाएगा। रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु के एक दिग्गज खिलाड़ी हैं, तमिलनाडु समेत देश- दुनिया भर में रविचंद्रन अश्विन के लाखों- करोड़ों फैंस हैं।
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर आर अश्विन के 5.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं आर अश्विन अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, उनके सोशल मीडिया अकाउंट यूट्यूब पर 1.66 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हिंदी और तमिल दोनों भषाओं में उनका यूट्यूब चैनल हैं, अपने चैनल पर वो क्रिकेट संबधिंत जानकारी शेयर करते हैं और अपने खुद के विचारों को भी शेयर करते हैं।
आर अश्विन का आईपीएल सफर
आईपीएल 2025 दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन के लिए काफी खास रहने वाला है, इस आईपीएल वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलेंगे, आपको बता दें कि वह लगभग 10 साल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। अश्विन के आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही हुई थी। दस साल बाद आर अश्विन फिर से अपनी पुरानी टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। फैंस भी उन्हें दोबारा उसी टीम में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।