SuryaKumar Yadav Funny Video: भारतीय क्रिकेट टीम से धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव अपने खेल और अपने मस्तमौला नेचर की वजह से फैंस के दिलों पर राज करते हैं। सूर्यकुमार मस्तमौला शख्सियत वाले क्रिकेटर हैं, मैदान पर भी वह अपने साथियों के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। इसी बीच सूर्यकुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मजाकिया अंदाज में फैंस के साथ हसी ठिठोली करते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एमआई की जर्सी में काले चश्मे के साथ सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं। सूर्यकुमार को देखते ही हर किसी ने उन्हें कैमरे में कैद करना चाहा, वही इस दौरान पैपराजी ने उनके चश्मे पर सवाल किया तो उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए खास बात कही।
सूर्यकुमार यादव ने पैपराजी के साथ जमकर की मस्ती
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं, कि फोटो क्लिक करने के दौरान पैपराजी सूर्यकुमार यादव से चश्मा हटाने को कहते हैं, इस पर वो मस्ती भरे अंदाज में फैन से कहते हैं कि एक का माइनस टू और एक का माइनस वन नंबर है। तेरे को भी चश्मा लग जाएगा। अरे लेकिन ये निकालने के बाद मैं देखूंगा कैसे? इसके बाद सूर्यकुमार यादव चश्मा हटाकर ना दिखने की एक्टिंग भी करते हैं। सूर्यकुमार यादव को यूं देख वहां मौजूद सभी लोग खिलखिलाकर हंसने लगे। फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर के वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
आईपीएल 2025 में बतौर कप्तान धमाका करेंगे सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं लेकिन पहले मुकाबले में पांड्या की अनुपस्थिति में एमआई की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। बता दें कि आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले से हार्दिक बाहर रहेंगे। दरअसल उन्हें स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था, जिसके बाद इस सीजन के पहले मुकाबले के लिए उन्हें बैन कर दिया गया है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पहले मैच में बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आएंगे। बता दें कि सूर्यकुमार चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे।